Bihar Crime News : सहरसा पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार, कई मामलों में थी पुलिस को तलाश

Bihar Crime News : सहरसा में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.इसी कड़ी में पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी चंदन कुमार को गिरफ्तार किया है.....पढ़िए आगे

Bihar Crime News : सहरसा पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी कुख्यात अ
25 हज़ार का इनामी गिरफ्तार - फोटो : AMIT

SAHARSA : सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां आज पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर पच्चीस हजार के इनामी कुख्यात अपराधी चन्दन कुमार को बिहरा थाना क्षेत्र के रहुआ चौक से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी चंदन कुमार का जिले के बिहरा थाना क्षेत्र में विभिन्न कांडों में नाम दर्ज है। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने मोटरसाइकिल और मोबाईल बरामद किया है। 

छापेमारी करने गयी टीम में पु0नि0 - सह- थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला, बिहरा थाना, जिला आसूचना ईकाई के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी और बिहरा थाना की पुलिस शामिल थी।  

NIHER

बताते चलें की जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। अपराधी आये दिन हत्या. लूट और छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। 

Nsmch

सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट