SAHARSA : सहरसा पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। सदर TOP-2 थाना पुलिस ने 116 लीटर विदेशी शराब के साथ 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है। सूचना मिली थी कि 7-8 शराब तस्कर भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर आ रहे हैं और टेंपो से फरार होने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने चांदनी चौक पर निगरानी करते हुए टेंपो को रोका।
तस्करों ने बैग और झोले लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया।
इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग ब्रांड के116 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। तस्कर बैग और झोलों में शराब भरकर ले जा रहे थे। गिरफ्तार तस्करों में राहुल कुमार (बनगांव, ढ़ोली), राजेश यादव (बनगांव, ढ़ोली), अनिल यादव (बनगांव, ढ़ोली), नीरज कुमार, दिलखुश, रणधीर और नीतीश शामिल है। पुलिस का कहना है। कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिससे तस्करों पर शिकंजा कसा जा सके। सहरसा पुलिस की यह कार्रवाई शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है।
सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट