Bihar News: सहरसा पुलिस ने आभूषण चोरी का किया खुलासा, तीन शातिर गिरफ्तार
Bihar News: पुलिस ने आभूषण चोरी मामले का पर्दाफाश करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने चोरी किए गए आभूषण बरामद कर तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।

Bihar News:बिहार के सहरसा पुलिस ने आभूषण चोरी मामले का पर्दाफाश करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने चोरी किए गए आभूषण बरामद कर तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, 11 सितंबर को सदर थाना क्षेत्र के आजाद चौक स्थित एक घर में चोरी की वारदात हुई थी। घटना के बाद पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर जांच तेज की।
जांच के दौरान पुलिस ने पहले एक चोर को पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र के दर्जी टोला से धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने वारदात की पूरी कहानी कबूल की और अपने अन्य साथियों के नाम भी उगले। इसके आधार पर दो अन्य चोरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की पुष्टि की और बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। बरामद आभूषण को पीड़ित परिवार को जल्द ही सुपुर्द कर दिया जाएगा।
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में लोगों ने राहत की सांस ली है और शातिर चोरों की गिरफ्तारी को लेकर सहरसा पुलिस की सराहना की जा रही है।
रिपोर्ट -दिवाकर कुमार दिनकर