SAHARSA - जिले में लॉज में कमरा लेकर पीजी की पढ़ाई कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आज छात्रा का शव उसके कमरे से बरामद किया गया। मृतका की पहचान बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही वार्ड 8 निवासी ठक्कन राम की 19 वर्षीय पुत्री मंजूषा कुमारी के रूप में हुई है।
घटना सदर थाना क्षेत्र की है। लॉज के मालिक ने बताया कि तीन महीने से किराये मकान में रहती थी, लेकिन आज सुबह उसके बगल के किरायेदार ने बताया कि युवती के कमरे में कोई चहलकदमी नहीं है. उसका कमरा भीतर से बंद है. ऐसे में मकान मालिक ने सदर थाने की पुलिस को फोन पर जानकारी दी. जहां सदर थाने की पुलिस पहुंची और मामले की कार्रवाई में जुट गयी
दरवाजा तोड़कर निकाला शव
मृतका की भाभी सुलेखा देवी ने बताया कि मंजूषा पीजी की पढ़ाई कर रही थी, लेकिन उसने यह कदम क्यों उठाया, यह समझ से परे है। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया।
जांच में जुटी पुलिस
सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फॉरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया है और पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और परिवार के लोग सदमे में हैं।