Bihar Road Accident : समस्तीपुर में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Bihar Road Accident : समस्तीपुर में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.......पढ़िए आगे
SAMASTIPUR : जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसीमा गाँव में आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
मृतक की हुई पहचान
मृतक की पहचान 30 वर्षीय धीरज कुमार के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय रामविलास साह के पुत्र थे और समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के रामकिशुनपुर गंज के निवासी थे। अचानक हुए इस हादसे से मृतक के परिवार और गाँव में शोक की लहर दौड़ गई है।
टक्कर के बाद ट्रक फरार
हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि धीरज कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना को अंजाम देने वाला ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर वाहन समेत फरार होने में सफल रहा।
पुलिस ने शुरू की कानूनी कार्रवाई
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मुसरीघरारी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ट्रक की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
अज्ञात ट्रक की तलाश जारी
मुसरीघरारी थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और तेज रफ्तार ट्रक तथा उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार ट्रक को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
समस्तीपुर से सोनू सहनी की रिपोर्ट