Bihar Election 2025- बिहार चुनाव के ट्रेनिंग कार्यक्रम से 91 कर्मी नदारद, नाराज डीएम ने सभी के खिलाफ दिया एफआईआर करने का आदेश

Bihar Election 2025 - चुनावी ट्रेनिंग से नदारद रहने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए 91 कर्मियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।

Bihar Election 2025- बिहार चुनाव के ट्रेनिंग कार्यक्रम से 91

Samastipur - बिहार चुनाव को लेकर चल रहे ट्रेनिंग कार्यक्रम से गैरहाजिर रहना 91 सरकारी कर्मियों को भारी पड़ गया है। जिले के डीएम रौशन कुशवाहा ने सभी  के खिलाफ प्राथमिकी  दर्ज   करने का आदेश दिया है। जिसके   बाद  ट्रेनिंग में  शामिल कर्मियों के बीच  हड़कंप मच   गया।  बता दें डीएम ने शहर के दो अलग-अलग स्कूलों में चल रहे ट्रेनिंग कार्यक्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान 91 कर्मी गायब मिले थे।

इन दो सेंटरों से गायब मिले कर्मी

जानकारी के मुताबिक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रौशन कुशवाहा ने प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद चल रहे प्रशिक्षण केंद्रों का सोमवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संत कबीर महाविद्यालय में 35 और होली मिशन हाई स्कूल स्थित सेंटर से 56 मतदान दलकर्मी अनुपस्थित पाए गए। इसे गंभीर मामला मानते हुए डीएम ने तत्काल FIR दर्ज करने के आदेश दिया।

लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

डीएम रोशन कुशवाहा ने स्पष्ट कहा कि आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमों में किसी भी मतदान दलकर्मी की अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपस्थिति की सख्ती से निगरानी की जाए और भविष्य में किसी भी उल्लंघन की स्थिति में संबंधित कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। जरूरत हुई तो बर्खास्तगी भी की जाएगी।