Samastipur – बाइक से जा रहे दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। जिसमें दोनो की मौत हो गई। बताया गया कि दोनों रिश्ते में चचेरे भाई थे। वहीं हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया।
घटना समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र समस्तीपुर-पटोरी मुख्य मार्ग पर चकलाशही चौक के पास हुआ। जहां हलई थाना क्षेत्र के बनवीरा पंचायत के बरियारपुर वार्ड-6 निवासी नथुनी पासवान के पुत्र रविंद्र कुमार 19 वर्ष एवं सूरत पासवान के बेटे रंजन कुमार 20 वर्ष बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों भाइयों की मौत हो गई।
वहीं, सड़क दुर्घटना में मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य पथकोजाम कर दिया। सड़क हादसे में मौत की सूचना पर पहुंची 112 की टीम को आक्रोशित ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिसे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कॉफी मशक्कतके बाद पुलिस ने करीब चारघंटे बाद सड़क जाम समाप्त कराया और शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।