Bihar Education News - बीएड कॉलेज के प्रिसिंपल के खिलाफ एसीएस सिद्धार्थ ने लिए एक्शन, इस मामले में दर्ज कराया एफआईआर, जानें पूरा मामला
Bihar Education News - छात्रा का परीक्षा फॉर्म फाड़कर फेंकनेवाले बीएड कॉलेज प्रिसिंपल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में अब शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेज के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की बात कही गई है।

Patna/Samastipur - समस्तीपुर जिले में संचालित एक बीएड कॉलेज के प्रिसिंपल के खिलाफ एसीएस एस. सिद्धार्थ ने बड़ा एक्शन लिया है। एससीएस के निर्देश पर प्रिंसिपल के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया गया है। साथ ही अब कॉलेज की भी जांच की बात कही जा रही है।
छात्रा से बद्सलूकी करने का है मामला
पूरा मामला सोनावति कॉलेज ऑफ एजुकेशन से जुड़ा है। जहां बीएड सेशन 2024-26 के लिए परीक्षा फार्म भरा जा रहा है। कॉलेज में फर्स्ट इयर में बिदुपुर के दिलाबरपुर गोवर्धन थाना क्षेत्र की रहनेवाली रबिता कुमारी पति राहुल राज भी पढ़ती है। बीते दिनों वह परीक्षा फार्म भरने के लिए गई थी। छात्रा का आरोप है कि प्रिसिंपल डा. पवन कुमारउसे चार पांच दिन कॉलेज में रोज बुला रहा था और परीक्षा फॉर्म के नाम पर दुगुना तीगुना फीस की मांग कर रहा। मैनें इसका विरोध किया।
छात्रा का आरोप है कि प्रिसिंपल मुझपर गलत नियत रखता था। इसी क्रम में जब मैं दिनांक 24.04.2025 को समय करीब 01:10 बजे दिन में मैं कॉलेज फार्म भरने के लिए फार्म मांगी की तो प्रिंसिपल साहेब डॉ पवन कुमार मुझे आर्थिक व मानसिक सोशन एवं शारिरीक टॉउचर किया गया है।
सुबह से शाम तक बैठाया
यहाँ तक की मुझे 05 दिनों से सुबह 11:00 बजे से बुलाकर 05:00 बजे संध्या तक बैठा के इस गर्मी में मुझे रखा गया तब भी परीक्षा फार्म नहीं भरा गया। यहाँ तक मेरा फार्म को फाड़कर मेरा मुँह पर फेक दिया गया जिसका वीडियो वायरल हो गया।
जिसका जाँच अनुमंडल पदाधिकारी एवं शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया गया तो उनके साथ सहयोग न करके उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। प्रिंसिपल के द्वारा बोला गया कि अगर कॉलेज के द्वारा कोई भी मिसबिहेव करेगी तो तुम्हारा जीवन बर्बाद कर देगें।
इस पूरे मामले को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है। मामले में अब प्रिसिंपल के खिलाफ छात्रा की शिकायत पर मोहनपुर थाना में 356(2)/79/351(2)/324(4)/308(3) के तहत केस दर्ज किया गया है।