SAMASTIPUR : जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में किन्नरों ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। वहीँ किन्नरों के हंगामें से घंटों वाहनों का आवागमन ठप रहा। इस वजह से आने जानेवाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व बधाईयां मांगने के दौरान जमकर मारपीट की गई थी। जिसमे कई किन्नर जख्मी हो गये। इलाज के लिए उन्हें समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां एक की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
इस मामले में पुलिस के द्वारा कोई संतोष जनक कार्रवाई नहीं हुई। जिसके कारण हजारों की संख्या में किन्नरों ने थाने का घेराव किया और जमकर सड़क पर बवाल काटा है।
समस्तीपुर से संजीव तरुण की रिपोर्ट