Donald Trump residence application: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जॉन ट्रंप का फर्जी आवास प्रमाण पत्र आवेदन, साइबर थाने में केस दर्ज
Donald Trump residence application: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जॉन ट्रंप के नाम से आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया।...

Donald Trump residence application: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जॉन ट्रंप के नाम से आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया।समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, इस मामले में प्रखंड की निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) सृष्टि सागर ने साइबर थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
आरओ ने पुलिस को बताया कि 29 जुलाई को ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन संख्या BRCCO/2025/17989735 के तहत यह अर्जी प्राप्त हुई। आवेदन में नाम डोनाल्ड जॉन ट्रंप और पता ग्राम हसनपुर, वार्ड 13, पोस्ट बाकरपुर, थाना मोहिउद्दीननगर, जिला समस्तीपुर दर्ज था। जांच के दौरान हल्का कर्मचारी ने पाया कि आवेदन पूरी तरह फर्जी है और फोटो, आधार नंबर, बारकोड व पते में छेड़छाड़ की गई है।
4 अगस्त को राजस्व कर्मचारी ने आवेदन को अस्वीकृत कर दिया। आरओ ने आशंका जताई कि अज्ञात लोगों ने गहन पुनरीक्षण कार्य में बाधा डालने और मज़ाक उड़ाने के इरादे से यह हरकत की है।
डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है और जल्द ही दोषियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि यह कृत्य आईटी एक्ट का उल्लंघन है और आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेजों से भी छेड़छाड़ की पुष्टि हुई है।