2005 से पहलेवाला कौनो काम नहीं किया था, इसको वोट नहीं दीजिएगा, सीएम नीतीश कुमार ने गिनाए अपने सरकार के काम, कहा - जो बच गया अब पूरा होगा
Sasaram - बिहार विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार एक अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं। न सिर्फ कई जनसभाएं कर रहे हैं। इसके साथ ही वह लालू-राबड़ी के शासन और जंगलराज को लेकर जनता को पुराने समय की याद भी दिला रहे हैं।
आज दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नीतीश कुमार रोहतास जिले के करहगर विधानसभा के इटवाडीह में थे। जहां उन्होंने जदयू प्रत्याशी वशिष्ठ सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2005 से पहले वाला कौना काम नहीं किया था, उसको वोट मत दीजिए।
करगहर विधानसभा के इटवाडीह मे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन के जदयू प्रत्याशी वशिष्ठ सिंह के पक्ष मे चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश-मोदी की साझेदारी ने बिहार को “जंगल राज” से मुक्त कराया और वंशवाद की राजनीति को खत्म किया।
नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर तीखा हमला बोलते वह कहां की 2005 से पहले बिहार में डर और भय का माहौल था। उस समय पढ़ाई, बिजली, सडक एवं अन्य व्यवस्था नहीं थी।
बिहार में सभी जाति धर्म के लोगों के लिए काम किया गया है और आगे जो बचा हुआ है, उस काम को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले वाले ने कोई काम नहीं किया है। उसे वोट मत दीजिएगा। इस दौरान उन्होंने जदयू प्रत्याशी वशिष्ठ सिंह को मत देने की अपील की।
कहा कि यह सिर्फ सरकार से जुड़े रहेंगे। बल्कि आप लोगों के सीधे संपर्क में रहेंगे और यहां का सारा काम कराएंगे।
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने रोहतास जिला में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज नोखा तथा काराकाट में भी चुनावी सभा को संबोधित किया।
Report - ranjan kumar