Bihar News : समस्तीपुर में माला पहनाकर सांसद शाम्भवी चौधरी ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश का किया स्वागत, मधुबनी पेंटिंग से सुसज्जित सूप किया भेंट
SAMASTIPUR : समस्तीपुर के दूधपूरा में शुक्रवार को एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा के दौरान भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं आधुनिक बिहार के कर्मठ शिल्पी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक ही मंच पर एक ही माला से सम्मानित करने का सौभाग्य समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी को प्राप्त हुआ। यह उनके सार्वजनिक जीवन का एक अविस्मरणीय क्षण रहा।
इस अवसर पर सांसद शांभवी चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी पुस्तक ‘डॉ. बी. आर. आंबेडकर के प्रमुख भाषण’ भेंट की तथा लोक आस्था के महापर्व छठ में प्रयुक्त होने वाला मधुबनी चित्रकला से सुसज्जित सूप स्मृति चिह्न के रूप में उपहारस्वरूप प्रदान किया।
सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि यह उनके लिए गर्व और श्रद्धा का विषय है कि वे इस पावन माह में भारत के प्रधानमंत्री को बिहार की लोक परंपरा और आस्था से जुड़े प्रतीक भेंट कर सकीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकासोन्मुख दृष्टिकोण से आज भारत और बिहार, दोनों ही प्रगति की नई ऊँचाइयों को स्पर्श कर रहे हैं।
जनसभा में उमड़े अभूतपूर्व जनसैलाब को देखकर सांसद ने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में बिहार की जनता राजग गठबंधन को पुनः जनसेवा का अवसर प्रदान करेगी।