Bihar News: बिहार में अब 'डोनाल्ड ट्रंप' के नाम आवास प्रमाण पत्र का आवेदन, अधिकारियों के उड़े होश, FIR दर्ज

Bihar News: बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अजीबो-गरीब आवेदन आ रहे हैं। इस बार तो हद ही हो गया है, इस बार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन आया है...

डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर आवेदन - फोटो : social media

Bihar News: बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बीच फर्जी दस्तावेजों का सिलसिला थम नहीं रहा है। 'डॉग बाबू', 'मोनालिसा' 'राक्षस' और सीएम नीतीश की फोटो के बाद अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है। यह मामला समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर अंचल के लोक सेवा केंद्र में सामने आया है। मामले के सामने  आते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। 

फर्जी पता और छेड़छाड़ वाले दस्तावेज

डोनाल्ड ट्रंप के नाम से किए गए इस आवेदन में ग्राम हसनपुर, वार्ड 13, पोस्ट बाकरपुर, थाना मोहिउद्दीननगर को स्थायी पता बताया गया है। जांच में सामने आया कि आवेदन में लगाए गए फोटो, आधार नंबर, बार कोड और पते के साथ छेड़छाड़ की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए 4 अगस्त 2025 को आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया है। मोहिउद्दीननगर के राजस्व अधिकारी ने इस आवेदन को फर्जी मानते हुए इसे खारिज कर दिया और साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की अनुशंसा की गई है।

जांच में जुटा प्रशासन

आरटीपीएस प्रभारी सृष्टि सागर ने बताया कि यह आवेदन राजस्व कर्मचारी द्वारा रद्द कर दिया गया है। वहीं बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार और सीओ ब्रजेश द्विवेदी ने संयुक्त प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, और साइबर एक्सपर्ट की मदद से आवेदनकर्ता की पहचान की जाएगी।

गहन पुनरीक्षण अभियान को भटकाने की साजिश?

प्रशासनिक सूत्रों का मानना है कि यह हरकत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान को प्रभावित करने के लिए की गई हो सकती है। आरटीपीएस कर्मी ने बताया कि ऐसे फर्जीवाड़ों के पीछे किसी शरारती तत्व की साजिश हो सकती है।