LATEST NEWS

लव,ब्याह,सेक्स और धोखा .....प्रेग्नेंट कर स्टेशन पर छोड़ा, कथित पति घर के चौखट पर धरने बैठी प्रेमिका

लव,ब्याह,सेक्स और धोखा .....प्रेग्नेंट कर स्टेशन पर छोड़ा, कथित पति घर के चौखट पर धरने बैठी प्रेमिका
कथित पति घर के चौखट पर धरने बैठी प्रेमिका - फोटो : Google

N4N डेस्क: बिहार के समस्तीपुर से लव,सेक्स और धोखे की एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के विद्यापति नगर में बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत के गोपालपुर गांव के एक दरवाजे पर एक युवती अपनी माँ के साथ पहुचाई और वहीं रहने को लेकर हो हंगामा करने लगी। हंगामा और घर के बाहर बढ़ते बवाल को देखकर युवक के परिवार वालों ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया तो युवती अपने कथित पति के घर के बाहर धरने पर बैठ गई है.

वही,युवती की मां ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उसके दामाद ने उसे भरोसे में लेकर शादी की है. वह अक्सर कहता था कि उनकी बेटी को खुश रखेगा, लेकिन प्रेग्नेंट करने के बाद वह फरार हो गया है. वही युवती का आरोप है कि दो साल से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था.दो महीने की गर्भवती है. 

मंदिर में की शादी 

बकौल युवती के वो उजियारपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर की रहने वाली है और समुदाय विशेष से संबंध रखती है. उसने बताया कि दो साल पहले वह अपनी दादी की बहन के घर बालकृष्णपुर शादी समारोह में गई थी. वही पर युवक से उसकी पहली बार मुलाकात हुई फिर दोनों के बीच डेढ़ साल तक मोबाइल पर बातचीत होती रही. इस दौरान दोनों ने साथ जीने मरने की कसमे खाई और फिर चार महीने पहले दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला किया और यहां से भागकर मुंबई चले गए. वहां एक मंदिर में दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की और पति पत्नी की तरह से रहने लगे. वहां वह प्रेग्नेंट हो गई. इसकी जानकारी जब उसके पति को मिली तो वह उसे फिर कहा कि चलो घर चलते हैं. और वो उसे समस्तीपुर स्टेशन पर छोड़कर गायब हो गया। उसका फोन अब बंद आ रहा है.

पुलिस को आवेदन का इंतजार

वही इस पुरे मामले के बाबत थाना प्रभारी फिरोज आलम के अनुसार मुताबिक हंगामे की खबर तो है, लेकिन अभी तक इस संबंध में किसी भी पक्ष ने कोई लिखित शिकायत या आवेदन थाने को नहीं दिया है.उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. 

 




Editor's Picks