नशाबंदी वाले बिहार में PK की पार्टी से चुनाव लड़ चुके नेता का शर्मनाक वीडियो वायरल
जनप्रतिनिधि की मर्यादा तार-तार समस्तीपुर डिप्टी मेयर रामबालक पासवान का आपत्तिजनक वीडियो वायरल,डिप्टी मेयर ने दी सफाई, कहा- मेरा कोई लेना-देना नहीं
नशाबंदी वाले राज्य बिहार में, प्रशांत किशोर (PK) की पार्टी जनसुराज से विधानसभा चुनाव लड़ चुके और समस्तीपुर के डिप्टी मेयर रामबालक पासवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप में डिप्टी मेयर को कथित रूप से शराब और डांसर के साथ एक निजी कार्यक्रम में देखा गया है। बिहार जैसे राज्य में, जहाँ शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है, ऐसे में एक जनप्रतिनिधि का इस तरह शराब परोसे जाने वाले माहौल में कैमरे में कैद होना जनप्रतिनिधि की मर्यादा पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
डांसर के पास बैठे दिखे डिप्टी मेयर, शराब परोसता दिखा शख्स
वायरल वीडियो में डिप्टी मेयर रामबालक पासवान एक डांसर के बगल में बैठे दिखाई दे रहे हैं, जो उनके पास नाच रही है। वीडियो में उनके सामने एक व्यक्ति शराब की बोतल हाथ में लेकर शराब परोसता और साथ-साथ डांस करता नजर आ रहा है। डिप्टी मेयर के आस-पास के लोग भी शराब पीते दिख रहे हैं, और वीडियो में उन्हें अपने पर्स से किसी को पैसे निकालते हुए भी देखा गया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो समस्तीपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र के किसी मांगलिक कार्यक्रम का है।
डिप्टी मेयर ने दी सफाई, कहा- मेरा कोई लेना-देना नहीं
वीडियो वायरल होने और विवाद बढ़ने के बाद डिप्टी मेयर रामबालक पासवान ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है। उन्होंने दावा किया कि "शराब पीने वाले या डांसर से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।" उन्होंने कहा कि वह उस मांगलिक कार्यक्रम में केवल आमंत्रित थे, इसलिए वहाँ गए थे, और उसी दौरान किसी ने यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि, उनकी सफाई के बावजूद, वीडियो पर लोग जनप्रतिनिधि के आचरण पर लगातार सवाल उठा रहे हैं।