खाकी पर दाग: दारोगा की बर्बरता, मजदूर को पीटा, दांत तोड़ा और तीसरी मंजिल से फेंका
विधानसभा चुनाव ड्यूटी पर आये एक सब इंस्पेक्टर पर आरोप लगा है कि उसने एक युवक से बर्बरता की. उसे मारा पीटा फिर हॉस्टल की तीसरी मंजिल से फेंक दिया.कथित तौर घटना के दौरान वर्दीवाला नशे में था
N4N डेस्क: पुलिस, जो जनता की सुरक्षा के लिए होती है, जब वही भक्षक बन जाए तो क्या होगा? बिहार के समस्तीपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक सब-इंस्पेक्टर पर मानवता को शर्मसार करने का आरोप लगा है।
दलसिंहसराय में, विधानसभा चुनाव ड्यूटी पर आए बिहार पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर पर आरोप है कि उसने मनीष कुमार (27) नामक एक मजदूर को बेरहमी से पीटा। बताया जाता है कि नशे की हालत में SI की चौक पर मनीष से कहासुनी हो गई। इसके बाद, SI उसे जबरन घसीटकर पीटीसी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के हॉस्टल में ले गया।
आरोप है कि हॉस्टल के कमरे में SI ने लाठी और पिस्टल के बट से मनीष को पीटा। बर्बरता की हद तो तब पार हो गई जब पिस्टल से वार कर उसका दांत तोड़ दिया गया, और फिर उसे छात्रावास की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया।
इस नृशंस घटना से इलाके में भारी तनाव फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने कॉलेज परिसर में जमकर बवाल काटा, तोड़फोड़ की और आरोपी SI की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया है और मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी है। क्या सीसीटीवी फुटेज इस पूरे घटनाक्रम का सच सामने ला पाएगी? डीएसपी ने आश्वासन दिया है कि दोषी पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।