Bihar News : समस्तीपुर में सेप्टिक टंकी में दम घुटने से तीन लोगों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News : समस्तीपुर में सेप्टिक टंकी में दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया......पढ़िए आगे

Bihar News : समस्तीपुर में सेप्टिक टंकी में दम घुटने से तीन
दम घुटने से तीन लोगों की मौत - फोटो : BALMUKUND

SAMASTIPUR : बिहार के समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहाँ सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गयी। मरनेवालों में पिता-पुत्र और एक अन्य व्यक्ति शामिल है। घटना लार्जाघाट थाना क्षेत्र के सलहा बुजुर्ग गांव की बताई जा रही है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। 

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की घर में सेप्टिक टैंक की सफाई की जा रही थी। तभी जहरीली गैस से दम घुटने की वजह से तीनों की जान चली गई। मृतकों की पहचान दया राम शाह (45), उनके बेटे राधेश्याम कुमार (15) और उमेश शाह (45) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उमेश शाह, दया राम के रिश्तेदार थे। 

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है। लार्जघाट थाने के दारोगा जीतेन्द्र कुमार ने बताया की सलहा बुजुर्ग गाँव में घर में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से तीन लोग बेहोश हो गए। 

ग्रामीणों की मदद से तीनों को टैंक से बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।