LATEST NEWS

Bihar News: बिहार के MLA साहब की अजीबो-गरीब सलाह, घर में रखिए मोटा डंडा, कमर के नीचे दीजिए फाड़....हम है ना कोई फिक्र नहीं

Bihar News: बिहार के एक MLA साहब ने लोगों को अजाबो गरीब सलाह दी है जिसके बाद यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

MLA Ajay Kumar statement
MLA Ajay Kumar statement- फोटो : social media

Bihar News: विभूतिपुर के माकपा विधायक अजय कुमार का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने आवास योजना में भ्रष्टाचार के खिलाफ विवादास्पद तरीके से आवाज उठाने की बात कही है। मोहिउद्दीननगर के मदाबाद स्थित प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को धरना-प्रदर्शन के दौरान विधायक ने कहा,"घर में मोटा-मोटा डंडा रखिए। आवास योजना की लिस्ट बन रही है, अगर कोई पैसा मांगने आए तो उसी डंडे से उसकी पीठ फाड़ दीजिए।"

वायरल वीडियो में वे आगे कहते हैं

"अगर कोई पैसा मांगे तो सीधी कार्रवाई करनी होगी। कमर से नीचे मारिएगा, हल्का-फुल्का केस होगा, बेल करा लेंगे। कोई पूछेगा तो मेरा नाम लीजिएगा। अगर मेरा नाम आएगा, तो हम सब मिलकर बेल करा लेंगे। देखिएगा, कोई मुकदमा नहीं करेगा, और अगर करेगा भी तो उसका हिसाब ले लिया जाएगा। गरीबों के पास खोने के लिए कुछ नहीं होता, पर पाने के लिए पूरी दुनिया होती है। हमारा रास्ता लड़ाई और संघर्ष का है।"

"कोई केस नहीं होगा, मेरा नाम लीजिएगा": विधायक

विधायक अजय कुमार ने यह भी कहा कि अगर कोई पुलिस अधिकारी पूछे तो बेझिझक कह दीजिए कि विभूतिपुर के विधायक ने ऐसा करने को कहा था, और कोई केस नहीं बनेगा। जब उनसे वायरल वीडियो के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा, "मैंने पेट नहीं, पीठ फाड़ने की बात कही है।" विधायक ने अपनी बात को सही ठहराते हुए कहा कि आवास योजना में जिनसे चार हजार रुपये की मांग की जा रही है, वे गरीब और भूमिहीन लोग हैं जो यह पैसा नहीं दे सकते। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, "ये पैसा कौन दे रहा है? वो लोग दे रहे हैं जिनके पास पक्का मकान है और जिनके बेटे नौकरी में हैं।"

डंडा रखिए घर में

अजय कुमार ने लोगों से अपील की कि वे इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं और भ्रष्टाचार के खिलाफ झंडा उठाने से पीछे न हटें। विधायक के इस बयान पर जहां एक ओर राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है, वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारियों के बीच भी चिंता का माहौल है। हालांकि, विधायक ने साफ कर दिया है कि उनका इरादा गरीबों के हक की लड़ाई लड़ना है, लेकिन इस तरह की बयानबाजी ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।

Editor's Picks