Bihar news - अनाज, फर्टिलाइजर और सीमेंट से भरा गोदाम बाढ़ में डूबा, करोड़ों रुपए का हुआ नुकसान
Bihar news -भारी बारिश और पहाड़ी पानी के बहाव के कारण अनाज, फर्टिलाइजर और सीमेंट से भरा एक गोदाम पूरी तरह से बाढ़ के पानी में डूब गया। इस हादसे में गोदाम के अंदर रखे करोड़ों रुपये का माल और 8 ट्रक पानी में डूबने से भारी नुकसान हुआ है।

Sasaram : बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में गोपी बिगहा इलाके में हुई भारी बारिश ने बड़ी तबाही मचाई है। मूसलाधार बारिश और पहाड़ों की तरफ से आए अतिरिक्त पानी के कारण अनाज, फर्टिलाइजर और सीमेंट से भरा एक बड़ा गोदाम पूरी तरह से जलमग्न हो गया है।
करोड़ों का भारी नुकसान
इस घटना में गोदाम के अंदर रखे करोड़ों रुपए के फर्टिलाइजर, सीमेंट और गेहूं पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं। नुकसान यहीं नहीं रुका है; गोदाम के अंदर खड़े 8 ट्रक (ख़बर में पहले 10 ट्रक बताए गए थे, बाद में 8 ट्रक) जो अनाज और फर्टिलाइजर से लदे थे, वे भी पानी में डूब गए। इसके अलावा, गोदाम के बाहर खड़ी कई लग्जरी गाड़ियाँ भी पानी में डूबने से क्षतिग्रस्त हुई हैं। गोदाम मैनेजर ने बताया कि बाढ़ के कारण भारी नुकसान हुआ है।
पानी फैलने के मुख्य कारण
गोपी बिगहा में आई इस तबाही का मुख्य कारण मूसलाधार बारिश को बताया जा रहा है। साथ ही, पहाड़ी क्षेत्रों से अत्यधिक पानी का बहाव गोपी बिगहा, कंचनपुर और जमुहार जैसे निचले इलाकों में फैल गया, जिससे स्थिति और भी विकट हो गई।
Report - ranjan rajput