Bihar News: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह आज आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बिक्रमगंज स्थित व्यवहार न्यायालय में पेश होंगे। यह सुनवाई दोपहर 3:00 बजे होगी। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भारी भीड़ जुटाने को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। यह प्राथमिकी काराकाट लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न थानों में दर्ज की गई थी।
दूसरी बार हो रहा सुनवाई
यह मामला आज दूसरी बार न्यायालय में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। पवन सिंह के अधिवक्ता पवन कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी है। पवन सिंह आज एक बार फिर कोर्ट में पेश होंगे। बता दें कि पवन सिंह लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद बिहार विधानसभा चुनाव के लड़ने का भी ऐलान कर दिया है। हालांकि फिलहाल वो किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे ये स्पष्ट नहीं है।
12 सितंबर को कोर्ट ने दिया था बेल
इससे पहले 12 सितंबर 2024 को भी कोर्ट ने उनकी कोर्ट में उपस्थिति अनिवार्य की थी, जिसके तहत उन्होंने पेशी दी थी और बेल प्राप्त कर ली थी। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पवन सिंह के रोड शो में भारी भीड़ और गाड़ियों का काफिला देखा गया था, जिसके चलते आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया। इस संबंध में रोहतास जिले के पांच थानों— काराकाट, बिक्रमगंज, संझौली, राजपुर और अकोढ़ीगोला (डेहरी अनुमंडल) में एफआईआर दर्ज की गई थी।
कोर्ट के आदेश के बाद पेश हुए थे पवन सिंह
आचार संहिता उल्लंघन के इस मामले में पवन सिंह के खिलाफ समन जारी हुआ था, जिसके तहत 12 सितंबर को कोर्ट ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया था। इस आदेश के बाद कोर्ट में पेश हुए थे। गौरतलब है कि पवन सिंह ने 2024 लोकसभा चुनाव में काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस सीट से आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी मैदान में थे, लेकिन वह भी चुनाव नहीं जीत सके। आखिरकार, भाकपा (माले) के उम्मीदवार राजाराम ने यह सीट अपने नाम की।