रोहतास में मारुति शोरूम में भीषण चोरी, लाखों की नकदी और चांदी के सिक्के ले उड़े चोर! एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड ने संभाला मोर्चा
रोहतास में चोरों ने एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया है. जिले के प्रमुख व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में एक मारुति शोरूम को चोरों ने बीती रात निशाना बनाया

Bihar News : रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-19 पर स्थित मारुति शोरूम को चोरों ने बीती रात निशाना बनाया। नकाबपोश चोर शोरूम के पिछले हिस्से की खिड़की का ग्रिल तोड़कर अंदर दाखिल हुए और मालिक के चेंबर की खिड़की को भी क्षतिग्रस्त कर उसमें प्रवेश कर गए।
चोरों ने चेंबर में रखे अलमारी से करीब ₹2 लाख नकद, टेबल ड्रॉअर में रखी नगदी और चांदी के सिक्के, साथ ही अन्य कीमती सामान चुरा लिए। पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। शोरूम के मालिक अभिषेक कुमार ने बताया कि चोरों ने फर्स्ट फ्लोर और सेकंड फ्लोर तक जाकर भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही सासाराम के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शोरूम के सभी कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से घटनास्थल की गहन जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से रोहतास जिले में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि रात में पुलिस की पेट्रोलिंग के बावजूद चोर इस तरह की वारदात को अंजाम कैसे दे पा रहे हैं।
रंजन की रिपोर्ट