Bihar Patna-Sasaram Expressway: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य को एक और ग्रीनफील्ड फोरलेन एक्सप्रेस-वे का तोहफा मिलने जा रहा है। राजधानी पटना से आरा होते हुए सासाराम तक यह ग्रीनफील्ड फोरलेन एक्सप्रेस-वे 3900 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा।
परियोजना को मिली स्वीकृति, जल्द शुरू होगा निर्माण
इस परियोजना को पीएम गति शक्ति योजना के तहत 27 सितंबर 2024 को मंजूरी मिली थी। अब बस केंद्रीय वित्त कमेटी की सार्वजनिक निजी भागीदारी मूल्यांकन समिति (PPPAC) से अंतिम मंजूरी का इंतजार है। उम्मीद है कि मार्च 2025 तक निर्माण कार्य की शुरुआत हो जाएगी।
120 किमी लंबी ग्रीनफील्ड फोरलेन का होगा निर्माण
पटना-आरा-सासाराम एनएच-119ए के तहत यह एक्सप्रेस-वे 120 किलोमीटर लंबा होगा। इस सड़क से 5 प्रमुख जिलों - पटना, अरवल, भोजपुर, रोहतास और सासाराम - के निवासियों को लाभ होगा। इस परियोजना के तहत सोन नदी पर एक नया फोरलेन पुल भी बनाया जाएगा। यह पुल मौजूदा कोइलवर पुल से लगभग 10 किमी दूर होगा और आरा शहर के बाहर से होकर गुजरेगा, जिससे पटना और सासाराम के बीच यातायात तेज और सुगम होगा।
इन 5 जिलों को मिलेगा सीधा फायदा
इस फोरलेन एक्सप्रेस-वे का निर्माण पटना, आरा, सासाराम, रोहतास, और अरवल के लोगों के लिए बड़ा राहतकारी साबित होगा। साथ ही, इन जिलों के कुछ प्रमुख क्षेत्रों जैसे नौबतपुर, सहार, पीरो, हसन बाजार, संझौली और नोखा में सड़क कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी।
समय और यातायात की होगी बचत
इस ग्रीनफील्ड फोरलेन के माध्यम से पटना से सासाराम तक की यात्रा में अब कम समय लगेगा। इसके अलावा, पटना और भोजपुर के बीच यातायात सुचारू होगा, जिससे आरा शहर के भीड़भाड़ को कम किया जा सकेगा। यह नया फोरलेन पटना-आरा-सासाराम मार्ग को वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ने में मदद करेगा।