बिहार सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल
Bihar Road Accident: बिहार में सड़क हादसों में कमी आती नहीं दिख रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा हुआ है। ...

Bihar Road Accident: सासाराम जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा हुआ है। गिरधरिया के पास धान लदे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार नरेश पासवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक आंशिक रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, मृतक नरेश पासवान केनार कला गांव का निवासी था। वह अपने साथी के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर मजदूरी करने जा रहा था। रास्ते में अचानक सामने आए ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि नरेश पासवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, वहीं मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय लोग बताते हैं कि हादसे के वक्त ट्रक तेज़ रफ्तार में था, जिसके चलते बाइक सवार संभल नहीं पाए और यह दुर्घटना हो गई।पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
रिपोर्ट- रंजन कुमार