BIHAR CRIME - भूसे के ढेर में मिला सात साल के मासूम बच्चे का शव, गणतंत्र दिवस के दिन से था लापता, गांव में तनाव का माहौल

BIHAR CRIME - गणतंत्र दिवस के दिन से लापता बच्चे का शव उसके ही घर के रखे भूसे के ढेर में मिला है। जिसके बाद गांव में तनाव फैल गया है। पुलिस इस बात की पड़ताल की जा रही है कि युवक की मौत कैसे हुई।

BIHAR CRIME - भूसे के ढेर में मिला सात साल के मासूम बच्चे का
लापता बच्चे का मिला शव।- फोटो : रंजन कुमार

SASARAM - बड़ी खबर रोहतास जिला से है। जहां करगहर थाना के बभनी गांव में 26 जनवरी से लापता 7 वर्षीय बालक हिमांशु का शव बरामद हुआ है। घर के बगल में ही स्थित एक दो मंजिला मकान में रखे गए भूसा के अंदर से हिमांशु का शव मिला है। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पुलिस के अलावे आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। रोहतास के एसपी रौशन कुमार फॉरेंसिक जांच के लिए पूरी टीम लेकर पहुंचे हैं। 

बता दें कि 26 जनवरी के दोपहर सुधीर सिंह का 7 वर्षीय पुत्र हिमांशु अचानक गायब हो गया था। इसके बाद लोग इसे गुमशुदगी मान रहे थे। लेकिन आज जब घर के बगल से ही शव से बदबू आने लगा तो लोगों को अंदेशा हुआ। खोजबीन की गई तो सात वर्षीय बालक हिमांशु का शव भूसे में से बरामद हुआ है। 

रोहतास एसपी रौशन कुमार ने फिलहाल इस मकान में रह रहे एक महिला को हिरासत में लिया है तथा उस से पूछताछ की जा रही है। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तनाती की गई है तथा छानबीन की जा रही है। उनका कहना है कि उन्हें बहुत कुछ प्रथम दृष्टया जांच में मिली है। जिसे फिलहाल खुलासा नहीं किया जा सकता। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Nsmch

REPORT - RANJAN KUMAR