sasaram - पुलिस की लापरवाही से हिरासत से अपराधियों के भागने की बात नई नहीं है। ताजा मामला काराकाट थाना से सामने आया है। जहां पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो पॉस्को एक्ट के आरोपियों को गुरुवार को सासाराम कोर्ट में सुपुर्द करने के लिए लेकर जा रही थी, उसी दौरान एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस की हिरासत से अपराधी के फरार होने पर पुलिस अधिकारियों के हाथपांव फूल गए हैं। हालांकि पुलिसकर्मियों ने फरार अपराधी की तलाश में अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अभी तक इस मामले में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे पुलिस पर कई सवाल उठ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, काराकाट थाना क्षेत्र के एक गांव में भागलपुर जिला से आए युवक ने एक नाबालिग लड़की को उसके घर से जबरन उठाने की कोशिश की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर के थाने लाई। गुरुवार को जब आरोपियों को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था, तभी आरोपी रघुराज ने पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस की इस लापरवाही ने न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि आरोपी के फरार होने से आम जनता में भी डर का माहौल बन गया है।
रोहतास एसपी रौशन कुमार ने कहा कि हमारी प्राथमिकता फरार आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ना है। इस मामले में जिस किसी पुलिस कर्मी की लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन अब तक किसी पुलिसकर्मी पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय लोग नाराज हैं और कह रहे हैं कि अगर पुलिस सतर्क रहती तो कैदी के भागने की नौबत ही नहीं आती। इस घटना ने कानून-व्यवस्था की गंभीर स्थिति को दर्शाया है। यह देखना होगा कि पुलिस कब तक इस फरार अपराधी को पकड़ पाती है और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर क्या कार्रवाई होती है।
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट