bihar news -वार्ड पार्षद ने युवक की पीलर से बांधकर की बेरहमी से पिटाई, मां-पिता और बहनों को भी पिटा, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
bihar news - एक साल पहले हुई पंखा चोरी की घटना को लेकर वार्ड पार्षद ने युवक को पीलर से बांधकर बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान आरोप है कि पार्षद ने युवक के मां-पिता और बहनों से भी मारपीट की। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है।

युवक को पीलर से बांधकर पीटा- फोटो : रंजन कुमार
Sasaram - खबर सासाराम से हैं। जहां शिवसागर थाना क्षेत्र के पखनारी में एक वार्ड सदस्य ने एक युवक को पिलर में बांधकर पिटाई की है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। आरोप वार्ड सदस्य इब्राहिम हुसैन पर लगा है। वही पिटाई से घायल नौशाद मीर का इलाज कराया गया है।
इस संबंध में शिवसागर थाना में पीड़ित ने वार्ड सदस्य सहित तीन लोगों पर केस दर्ज कराया है। बता दे की ऐसी चर्चा है कि पिछले साल वार्ड सदस्य इब्राहिम हुसैन के दुकान से एक पंखा गायब हो गया था। जिसको लेकर उसने नौशाद मीर पर आरोप लगा दिया और उसकी दरिंदगी से पिटाई की।
दर्ज F.I.R. में पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि दबंगों ने उसके माता-पिता तथा बहनों की भी बाद में पिटाई कर दी, जिससे सभी को गंभीर चोट लगे हैं।
रिपोर्ट - रंजन कुमार
Editor's Picks