Bihar Crime News: नाली विवाद में खूनी संघर्ष, पुलिस के सामने चाचा ने भतीजी को मारी गोली, मौके पर मौत
Bihar Crime News: एक मामूली विवाद ने खूनी शक्ल अख़्तियार कर ली। नाली के पानी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि गोलियों की आवाज़ गूंज उठी।

Bihar Crime News:बिहार के रोहतास ज़िले में एक मामूली विवाद ने खूनी शक्ल अख़्तियार कर ली। शिवसागर थाना क्षेत्र के किरहिंडी गांव में नाली के पानी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि गोलियों की आवाज़ गूंज उठी। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि घटना उस वक़्त हुई जब 112 की पुलिस टीम मौके पर मौजूद थी। देखते ही देखते 20 वर्षीय शिवानी कुमारी उर्फ़ गोल्डी ज़मीन पर गिर पड़ी — गर्दन में गोली लगी और वहीं उसकी मौत हो गई।
मौके पर अफरातफरी मच गई। लोगों की चीख़-पुकार और पुलिस के सायरन की आवाज़ एक साथ गूंजने लगी। गोल्डी के भाई शिवम कुमार को भी छर्रे लगे, जिसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतका के चाचा अमरजीत सिंह के मुताबिक़, सुबह से ही नाली के पानी को लेकर पड़ोसी बिहारी सिंह से कहासुनी चल रही थी। मामला तूल पकड़ता गया और बीच-बचाव के लिए पुलिस भी पहुंची। इसी बीच बिहारी सिंह का बेटा सुनील सिंह अचानक घर के अंदर गया और हथियार लेकर लौटा। पुलिस की मौजूदगी में ही उसने गोली चला दी। बताया जा रहा है कि गोली दरअसल शिवम पर चलाई गई थी, लेकिन निशाना चूक गया और गोल्डी की गर्दन में जा लगी।
आरोपी सुनील सिंह, मृतका गोल्डी का रिश्ते में चाचा लगता है। परिवार का अंदरूनी झगड़ा इतने ख़ौफ़नाक मोड़ पर पहुंच जाएगा, किसी ने सोचा भी नहीं था। गांव में सनसनी है, और लोग अब तक इस बेरहमी पर यक़ीन नहीं कर पा रहे।
घटना की खबर मिलते ही शिवसागर थाने की टीम दोबारा मौके पर पहुंची और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एसपी रोहतास ने बताया कि आरोपी पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी सुनील सिंह फ़रार है। पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं, और एफएसएल टीम घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है।
गांव में फिलहाल तनाव का माहौल है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
रिपोर्ट- रंजन सिंह राजपूत