Bihar Crime - नहर में मिला दो युवतियों का शव, मौत को लेकर एसपी ने दिया बड़ा बयान, मौके पर जुटी लोगों की भीड़

Bihar Crime - रोहतास जिले में सोन नहर से दो युवतियों को शव को बरामद किया गया है. पुलिस ने दोनों युवतियों की पहचान कर ली है।

Bihar Crime - नहर में मिला दो युवतियों का शव, मौत को लेकर एस
नहर में मिला युवतियों का शव- फोटो : रंजन कुमार

Sasaram - खबर रोहतास जिला के बिक्रमगंज से है। जहां बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर में एक नहर में दो युवती का शव तैरता हुआ मिला है।   पुलिस के अनुसार दोनों लड़कियां नासरीगंज की रहने वाली थी। मौके पर काफी भी इकट्ठा हो गई है।

रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया है कि दोनों शवों को पानी से बाहर निकाल लिया गया है। रोहतास के एसपी ने बताया है कि दोनों युवती की पहचान कर ली गई है। दोनों नासरीगंज की रहने वाली थी। दोनों के परिजनों को बुलाया गया है। फिलहाल प्रथम दृश्य आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Report - ranjan kumar