LATEST NEWS

सासाराम में ब्रह्मर्षि परिषद ने स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह का किया आयोजन, जदयू विधायक संजीव कुमार सहित वक्ताओं ने की व्यक्तित्व और कृतित्व की सराहना

Bihar News : सासाराम में ब्रह्मर्षि परिषद की ओर से स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की जमकर सराहना की......पढ़िए आगे

सासाराम में ब्रह्मर्षि परिषद ने स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह का किया आयोजन, जदयू विधायक संजीव कुमार सहित वक्ताओं ने की व्यक्तित्व और कृतित्व की सराहना
स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह- फोटो : social media

SASARAM : सासाराम के सिविल लाइन में संत पॉल स्कूल के प्रांगण में देश के महान किसान मजदूर नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह का आयोजन ब्रह्मर्षि परिषद , रोहतास के तत्वावधान में किया गया। जयंती समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर उपस्थित अतिथियों के साथ परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार ने किया। 

इस मौके पर विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि आजीवन स्वामी सहजानंद सरस्वती ने ग़रीब और वंचित वर्ग के समग्र विकास हेतु अभियान चलाया। स्वामी सहजानंद सरस्वती ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी के रूप में देश को आजादी दिलाने में भूमिका निभाई। आज उस संन्यासी की जन्म जयंती, जिसने किसानों को भगवान माना और रोटी को भगवान से बड़ा बताया। स्वामी सहजानंद के रूप में हम एक ऐसे युगपुरुष संन्यासी को याद कर रहे हैं, जिसने अपना जीवन देश की आजादी और किसानों की भलाई के लिए होम कर दिया। परमार्थ चिंतन के परंपरागत मूल्यों से एकाकार होते हुए उन्होंने उस समाज में भगवान का दर्शन किया, जिसे हम किसान कहते हैं।

विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि आज हमारे समाज को जागरूक होने कि जरूरत है। समाज से दहेज प्रथा को खत्म करने कि जरूरत है। शिक्षा के प्रति जागरूक होना होगा और केस मुकदमा से दूर होने पर ही हम आगे बढ़ सकते हैं। समाज के हर लोगों को सहयोग करने से ही हमारा समाज आगे बढ़ेगा। विधायक डॉ संजीव कुमार ने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देने कि मांग को उठाते हुए कहा कि सदन में भारत रत्न देने कि मांग किया हूं और स्वामी सहजानंद को भी भारत रत्न मिले उसके लिए आप सबों के साथ हूं।

Editor's Picks