रोहतास में बंपर वोटिंग, बूूथों पर जुुटी वोटरों की भीड़, डीएम -एसपी खुद कर रहे पूरी व्यवस्था की निगरानी

रोहतास में बंपर वोटिंग, बूूथों पर जुुटी वोटरों की भीड़, डीएम

Sasaram - खबर सासाराम से है। जहां दोपहर तक 50% के आसपास मतदान हो गया है। जिससे लग रहा है कि शाम तक बंपर वोटिंग हो जाएगी। रोहतास के डीएम उदिता सिंह तथा एसपी रौशन कुमार विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर रहे हैं तथा आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं। 

डीएम उदिता ने बताई की उन लोगों ने अलग-अलग स्तर पर अलग-अलग टीम बनाई है, जो तमाम व्यवस्थाओ पर नजर रखे हैं। चुनाव आयोग के तमाम निर्देशों का पालन किया जा रहा है। वहीं एसपी रौशन कुमार ने बताया कि आठ लेवल का QRT गठित किया गया है, जो अपने स्तर से स्थिति को समीक्षा करते हुए कार्रवाई करती है। अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग टीम व्यस्त कर रही है। साथ ही पुलिस बल्कि जगह-जगह तैनाती है। 

उन्होंने निर्देशित किया गया है कि किसी भी मतदाता को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो तथा कानून सम्मत तमाम अधिकार मतदाताओं के लिए सुनिश्चित हो। उन्हें वोट देने के लिए घर से निकलने से लेकर मतदान केंद्र पर व्यवस्थित तरीके से मतदान करने तक प्रशासन की नजर है। उन्होंने अपील किया कि लोग घरों से निकले तथा ज्यादा संख्या में मतदान करें। 

report - ranjan kumar