Bihar Political News : बक्सर सांसद सुधाकर सिंह का सीएम नीतीश पर बड़ा बयान, कहा मानसिक और शारीरिक रूप से बीमार व्यक्ति कर रहा बिहार का नेतृत्व

Bihar Political News : बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा की मानसिक एवं शारीरिक रूप से बीमार व्यक्ति बिहार का नेतृत्व कर रहा है. अब नीतीश को नहीं, सरकार को बदल देना चाहिए...पढ़िए आगे

Bihar Political News : बक्सर सांसद सुधाकर सिंह का सीएम नीतीश
मानसिक और शारीरिक रूप से बीमार सीएम - फोटो : RANJAN

SASARAM : राष्ट्रीय जनता दल के सांसद सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर टिप्पणी की है। कहा है कि सीएम नीतीश कुमार मानसिक एवं शारीरिक रूप से लंबे समय से बीमार हैं। जिसे जेडीयू और भाजपा के लोग छुपा रहे हैं। लेकिन अब धीरे-धीरे यह जग जाहिर हो रहा है। उन्होंने रोहतास के कोआथ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अब बिहार की छवि खराब हो रही है कि 13 करोड़ लोगों वाले इस राज्य का नेतृत्व एक बीमार व्यक्ति कर रहा है।

कहा की अब समय आ गया है कि नीतीश कुमार ही नहीं, इस सरकार को भी बदल देना चाहिए। इससे पहले की आगामी विधानसभा के चुनाव में नीतीश कुमार का हाल महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे वाला हो जाए। इससे पहले ही सरकार को अपना मुख्यमंत्री बदल लेना चाहिए। क्योंकि नीतीश कुमार अब मानसिक एवं शारीरिक रूप से बिहार के 13 करोड लोगों के नेतृत्व करने के लिए सक्षम नहीं रहे। 

सुधाकर सिंह ने कोआथ नगर पंचायत में स्थित मदरसा इसीदिया में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद यह बातें कहीं। बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को पूरी तरह से बीमार बताया।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट 


Editor's Picks