लालू परिवार पर चिराग का बड़ा हमला, बोले इन लोगों को परिवार की चिंता अधिक, जब जेल जाते हैं तो पत्नी को सीएम बनाते हैं, ‘एमवाई’ में एम को हाशिए पर भेजा
Dehri -- खबर रोहतास जिला के चेनारी विधानसभा क्षेत्र से है। जहां लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने महागठबंधन खासकर लालू परिवार पर सीधा हमला किया है।

उन्होंने कहा है कि महागठबंधन के लोग अपने परिवार की अधिक चिंता करते हैं। खुद मुख्यमंत्री बनते हैं और जब जेल जाते है तो अपनी अर्धांगिनी को मुख्यमंत्री बना देते हैं। अगली पीढ़ी जाती है तो अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में लग जाते हैं।
अगर सांसद बनाना होगा तो अपनी बेटी को बनाएंगे। इस प्रकार सारा लाभ अपने परिवार को देते हैं और वोट आम लोगों से लेते हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन वालों ने M.Y. समीकरण बनाए है। लेकिन "एम" को कोई लाभ नहीं दिया और "वाई" में सारा लाभ अपने परिवार के लिए रख लिया। वही उनके M.Y. में महिलाएं और युवा है।
उन्होंने महिलाओं और युवाओं का समीकरण बनाया है। बता दें कि चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रत्याशी मुरारी प्रसाद गौतम के लिए वोट मांगने नौहट्टा पहुंचे।
रिपोर्ट - रंजन कुमार