Bihar News : सासाराम में सीएम के कार्यक्रम के बाद भोजन पैकेट पर टूटी भीड़, जदयू जिलाध्यक्ष खुद बांटते दिखे पूरी-सब्जी

SASARAM : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सासाराम में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। हालांकि, कार्यक्रम के बाद का दृश्य कुछ ऐसा था जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। मुख्यमंत्री के जाने के बाद, कार्यक्रम स्थल पर भोजन के पैकेट को लेकर कार्यकर्ताओं और अन्य उपस्थित लोगों के बीच भारी अफरा-तफरी मच गई।
स्थिति ऐसी हो गई थी कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा को खुद मोर्चा संभालना पड़ा। उन्हें एक पिकअप वैन पर सवार होकर अपने हाथों से भीड़ के बीच पूरी-सब्जी और बूंदी के पैकेट बांटते देखा गया। भोजन लेने के लिए लोग एक-दूसरे पर टूट पड़ते दिखे और मारामारी की स्थिति उत्पन्न हो गई।
बताया जा रहा है कि सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दूर-दराज से पहुंचे थे। ऐसे में पार्टी की ओर से खाने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन भीड़ की अधिकता और भोजन वितरण की व्यवस्था में हुई चूक के कारण यह स्थिति पैदा हो गई।
जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा ने भीड़ को नियंत्रित करने और सभी तक भोजन पहुंचाने का भरसक प्रयास किया।
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट