Sasaram News: छत्तीसगढ़ में शहीद हुए CRPF जवान दिलीप पासवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव , उमड़ा जनसैलाब
Sasaram News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में प्रेशर बम विस्फोट में घायल हुए CRPF के जवान दिलीप पासवान का पार्थिव शरीर आज सासाराम के चेनारी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव पहुंचा।

Sasaram News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में प्रेशर बम विस्फोट में घायल हुए CRPF के जवान दिलीप पासवान का पार्थिव शरीर आज सासाराम के चेनारी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव पहुंचा, जहां शहीद के अंतिम दर्शन के लिए गांव में कोहराम मच गया।
9 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान हुए प्रेशर बम विस्फोट में गंभीर रूप से घायल दिलीप पासवान का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था। मंगलवार की देर शाम इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके पार्थिव शरीर को सीआरपीएफ के जवानों द्वारा पूरे सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव लाया गया।
जैसे ही दिलीप पासवान का शव गांव पहुंचा, "शहीद दिलीप अमर रहें" के नारों से गांव गूंज उठा। हजारों की संख्या में ग्रामीण अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई देने सड़क पर उमड़ पड़े। गांव में मातम के बीच गर्व का भाव भी स्पष्ट रूप से देखा गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी, सीआरपीएफ के डीआईजी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। शहीद को राजकीय सम्मान (गार्ड ऑफ ऑनर) के साथ अंतिम विदाई दी गई।
दिलीप पासवान वर्ष 2017 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। उन्होंने 2012 में विवाह किया था। उनके पीछे माता-पिता, पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं। उनकी शहादत से पूरा गांव शोकग्रस्त है लेकिन उनके बलिदान पर गर्व भी महसूस कर रहा है।
रिपोर्ट- रंजन कुमार