Bihar Crime News : लूट के दौरान बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar Crime News : लूट के दौरान बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी क

SASARAM : रोहतास जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में स्वर्ण व्यवसाई को अपराधियों ने लूटने के दौरान सीने में गोली मार दी। आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया । जहाँ उसकी मौत हो गयी। घटना दिनारा थाना क्षेत्र के गंजभड़सरा बाजार की बताई जा रही है। 

मृतक की पहचान घुटुल सेठ के 40 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर तीन की संख्या में सवार अपराधियों ने गंजभड़सरा बाजार के पास उसके सीने में तीन गोलियां दाग दी। जिससे स्वर्ण व्यवसायी की मौत हो गयी। 

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। वहीँ मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।                                

Nsmch

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks