राहुल गांधी-तेजस्वी को अर्बन नक्सल बतानेवाले गिरिराज खुद बड़े 'आतंकवादी', राजद सांसद ने कहा - उनका हर बयान समाज को तोड़नेवाला

Sasaram - खबर सासाराम से है। जहां बक्सर के राजद के सांसद सुधाकर सिंह ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को "आतंकवादी" कह दिया है।
सुधाकर सिंह ने कहा है कि गिरिराज सिंह अपने बयानों के जरिए बिहार के भीतर हमेशा आग लगाने का काम करते हैं। उनका हर बयान समाज तोड़ने वाला होता है। ऐसे में मंत्री गिरिराज सिंह खुद एक आतंक फैलाने वाले "आतंकवादी" हैं।
बता दें कि गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी तथा तेजस्वी यादव के सासाराम से "मतदाता अधिकार यात्रा" की शुरुआत किए जाने को लेकर बयान दिया था तथा कहा था कि राहुल गांधी तथा तेजस्वी यादव "अर्बन नक्सल" है। इस बयान के बाद राजद के सांसद सुधाकर सिंह का बयान आया है।
भाजपा का काम विद्धेष फैलाना
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं में समाज को तोड़ने वाले बयान देने के लिए होड़ मची हुई है। अपने बयानों के जरिए वे समाज में विद्वेष फैलाना चाहते हैं। हमेशा गिरिराज सिंह का बयान बिहार के भीतर आग लगने वाला होता है। उन्होंने गिरिराज सिंह को ही आतंकवादी बता डाला।