Died in accident - NH पर अनियंत्रित ट्रैक्टर से टकराकर दो बाइक सवारों की मौत, हादसे के बाद मचा हड़कंप

Sasaram - खबर सासाराम से है। जहां सासाराम के धौडाढ थाना क्षेत्र के चिंतावनपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
बताया जाता है कि एक अनियंत्रित ट्रैक्टर तथा बाइक में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रैक्टर भी पलट गई। जिस कारण दो युवक काल कलवित हो गए। मृतक की पहचान बक्सर के कटारिया निवासी रविंद्र कुमार के रूप में हुई है। जबकि दूसरे मृतक की पहचान कैमूर जिला के कोनहारा गांव के रहने वाले गोपी कुमार के रूप में हुई है।
स्थानीय पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदस्य अस्पताल लाया है। युवकों के पहचान की बात परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना स्थल पर से दोनों को पुलिस उठाकर अस्पताल लाई। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।