बिहार के लोग ऐसे लोगों को वोट न दें, जो पुराने दिनों में लौटने को मजबूर कर दे, चुनावी सभा में महागठबंधन पर सीएम योगी का बड़ा हमला

बिहार के लोग ऐसे लोगों को वोट न दें, जो पुराने दिनों में लौट

Sasaram - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज (05 नवंबर 2025) बिहार के सासाराम में महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। सासाराम के न्यू स्टेडियम फजलगंज में राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) की प्रत्याशी स्नेहलता कुशवाहा के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन लोगों ने एक समय बिहार के सामने "बहुत बड़ा संकट खड़ा कर दिया था," आज वही लोग महागठबंधन बनाकर लोगों के बीच फिर से "ठगने के लिए" आ गए हैं।

संकट खड़ा करने वालों से सावधान रहने की अपील

योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में पिछली सरकारों के कार्यकाल को लेकर गंभीर आरोप लगाए और जनता को सचेत किया। उन्होंने कहा कि "जिन लोगों ने बिहार के किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया," और जिन लोगों ने यहां के व्यवसाईयों तथा कारोबारियों के सामने सुरक्षा का बड़ा संकट खड़ा कर दिया था, वे आज एक साथ आए हैं। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि "वह कौन लोग थे जो बिहार के मां-बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम किया?" उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।

नीतीश कुमार के 20 साल के नेतृत्व की तारीफ

यूपी के मुख्यमंत्री ने बिहार में पिछले दो दशकों के दौरान हुए बदलावों पर बात की। उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले 20 सालों से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को आगे बढ़ते देखा है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे ऐसी किसी भी कोशिश को सफल न होने दें जिससे बिहार को एक बार फिर से "पुराने दिनों में लौटने" पर मजबूर होना पड़े, जहां किसानों, व्यापारियों और महिलाओं की सुरक्षा खतरे में थी।

मंच पर विशिष्ट नेताओं की उपस्थिति

जनसभा के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। इस दौरान मंच पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधान पार्षद निवेदिता सिंह सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे। यह रैली बिहार में चल रहे चुनावी माहौल की गरमाहट को दर्शाती है, जहाँ एनडीए गठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव प्रचार में जुटा हुआ है।

रिपोर्ट - रंजन कुमार, सासाराम