'शादी और सुहागरात' वाले बयान पर भड़की लवली आनंद, इनके पास मुद्दे की कोई बात नहीं
Bihar politics - शिवहर सांसद लवली आनंद ने लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य द्वारा शादी और सुहागरात वाले बयान पर नाराजगी जाहिर की है।

Sasaram - खबर सासाराम से है। आज जदयू के सांसद लवली आनंद ने राजद सुप्रीम लालू प्रसाद के सुपुत्री रोहिणी आचार्य द्वारा एक प्रश्न के जवाब में "शादी तथा सुहागरात" जैसे शब्दों के प्रयोग किए जाने पर आपत्ति दर्ज की है तथा कहा है कि बेवजह SIR के मुद्दे पर संसद को बाधित करने का काम यह लोग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब इस मुद्दे पर बात करने के लिए कहा जाता है तो ‘शादी और सुहागरात’ का उदाहरण देने लगते हैं। न तो ये सीएम फेस पर बात करेंगे, न ही एसआईआर पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देंगे और जब उनसे सवाल किया जाता है तो यह शादी और सुहागरात जैसे शब्दों का उपयोग कर प्रश्नों का अवहेलना करते हैं।
पिछले दिनों SIR के मुद्दे पर संसद को बाधित करने की कोशिश की गई। जनता के पैसे से संसद चलता है और संसद को यह लोग मतदाता पुनरीक्षण के मुद्दे पर चलने नहीं दिए। जबकि उनके लिए यह मौका था कि जनता के बीच अपनी बात को मजबूती से रख सकते थे।
लेकिन उनके पास बात रखने के लिए कुछ नहीं है। सिर्फ अनाप-शनाप शब्दों का प्रयोग करके बेवजह माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है। बता दे की लवली आनंद एनडीए के कार्यक्रम में भाग लेने सासाराम आई हुई है।
रिपोर्ट - रंजन कुमार