SASARAM - हाल में ही सासाराम के सांसद मनोज कुमार खुद पर हुए जानलेवा हमले को लेकर चर्चा में रहे हैं। अब उन पर लोगों को लालच देकर धर्मांतरण कराने का आरोप लगा है। यह आरोप भी किसी और ने नहीं, बल्कि बिहार सरकार में श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार ने लगाया है।
सासाराम में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे श्रम मंत्री संतोष कुमार ने सासाराम के कांग्रेस सांसद के तार धर्मांतरण से जोड़ते हुए कहा है कि उनके द्वारा संचालित एक निजी विद्यालय में धर्मांतरण का खेल खेला जाता रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ दलित भाइयों हीं उन्हें यह जानकारी दी है कि सांसद मनोज कुमार के द्वारा कैमूर जिला में एक विद्यालय का संचालन होता है।
फिलहाल उक्त विद्यालय की देख रेख उनके छोटे भाई कर रहे हैं और वह विद्यालय धर्मांतरण के लिए कुख्यात रहा है। सांसद के साथ जो मारपीट हुई है, उसकी जांच हो रही है। पुलिस को उन बिंदुओं पर भी जांच करनी चाहिए, जिसकी चर्चा है।
हमले को बताया निंदनीय
उन्होंने कहा कि वैसे एमपी पर हुए हमला निंदनीय है। लेकिन जब तक इसमें पुलिस पूरी तरह से मामले की जांच कर रिपोर्ट नहीं दे देती; कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। बता दे की श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह परसथूआ में एक लाइब्रेरी के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने यह बातें कही।
REPORT - RANJAN KUMAR