ट्रैक्टर में छिपा कर ले जा रहे सवा सौ किलो गांजा जब्त, एक तस्कर को किया गिरफ्तार

ट्रैक्टर में छिपा कर ले जा रहे सवा सौ किलो गांजा जब्त, एक तस

Dehri -- खबर रोहतास जिला के डेहरी से है  जहां डेहरी के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रैक्टर में छुपा कर ले जा रहे 1 क्विंटल 27 किलो गांजा को बरामद किया गया है। बताया जाता है कि औरंगाबाद की तरफ से गांजा का खेप ट्रैकर के माध्यम से लाया जा रहा था। 

पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैक्टर को पकड़ लिया तथा एक तस्कर महेंद्र को भी गिरफ्तार किया गया है। जो बड्डी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इससे पूछताछ की जा रही है कि गांजा आखिर कहां ले जाया जा रहा था?

रोहतास एसपी ने बताया कि पिछले दिनों भी भारी मात्रा में चेनारी थाना क्षेत्र से गांजा बरामद हुआ है। सूखे नशे का यह कारोबार के खिलाफ जिला पुलिस सक्रिय तथा लगातार गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर रही है  रोहतास के एसपी रौशन कुमार का कहना है कि पकड़ा गया गाजा का बाजार मूल्य लगभग 60 लाख से अधिक है। एक ट्रैक्टर के नीचे तहखाना नुमा जगह बनाकर रा

गांजा को छुपाया गया था, ताकि सामान्य जांच में यह नहीं पकड़ा जा सके। लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना पर ये कार्रवाई की।

Report - Ranjan  Kumar / Sasaram