कोर्ट में पावर स्टार पवन सिंह ने लगाई हाजिरी, फेवरेट स्टार को देखने के लिए उमड़ी प्रशंसकों की भीड़

कोर्ट में पावर स्टार पवन सिंह ने लगाई हाजिरी, फेवरेट स्टार क

Sasaram  - खबर रोहतास जिला के बिक्रमगंज से है। जहां बिक्रमगंज कोर्ट में आज भोजपुरी के पावर स्टार के नाम से चर्चित अभिनेता पवन सिंह पेश हुए। जैसे ही उनके समर्थकों को इसकी जानकारी मिली, कोर्ट के बाहर भारी भीड़ इकट्टठा   हो गई।

बताया जाता है कि आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में उन्होंने कोर्ट में अपनी हाजिरी लगाई है। पिछले लोकसभा चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उन पर विभिन्न थाना क्षेत्र में कई केस दर्ज हुए थे। चुनाव प्रचार के दौरान उनके काफिले में नियम से कहीं अधिक गाड़ियां थी। 

जिस मामले में उन पर केस दर्ज हुआ था। चुकी इसमें उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है। ऐसे में अभिनेता पवन सिंह आज एक बार फिर बिक्रमगंज के कोर्ट में पेश होने पहुंचे। इस दौरान उनको देखने तथा सेल्फी लेने के लिए लोगों की भी उमड़ पड़ी।

 बता दें कि पिछले साल लोकसभा चुनाव में काराकाट सीट से पवन सिंह ने चुनाव लड़ा था। उनके अधिवक्ता ने बताया कि उन पर आचार संहिता का कुल पांच केस दर्ज है। जिसमें से एक मामले में आज उन्हें जमानत भी मिली है।

रिपोर्ट - रंजन कुमार