Bihar Politics - बिहार में लालू-तेजस्वी चला रहे कांग्रेस पार्टी, पीके का आरोप कांग्रेस राजद की पिछलग्गू पार्टी

Bihar Politics - बिहार में लालू तेजस्वी ही कांग्रेस पार्टी को चला रहे है। कांग्रेस में सारी नियुक्तियां लालू तेजस्वी के इशारे पर होती है। यह आरोप प्रशांत किशोर ने लगाया है।

Bihar Politics - बिहार में लालू-तेजस्वी चला रहे कांग्रेस पार
पीके ने कांग्रेस को बताया राजद का पिछलग्गू पार्टी- फोटो : रंजन कुमार

Dehri - खबर रोहतास जिला से है। जहां नटवार में बिहार बदलाव सभा को संबोधित करते हुए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधा तथा कहा कि बिहार में कांग्रेस पार्टी को लालू प्रसाद यादव तथा राष्ट्रीय जनता दल चला रहे हैं। क्योंकि बिहार में कांग्रेस लालू यादव की पिछलग्गू पार्टी है। कांग्रेस के मंच पर कौन नेता रहेंगे और कौन नेता को चढ़ने नहीं दिया जाएगा? यह राजद के लोग तय करते हैं। 

उन्होंने कहा कि आप पहले ही कह चुके हैं कि बिहार में कांग्रेस पार्टी को लालू प्रसाद अपने रिमोट कंट्रोल से चलाते हैं। क्योंकि बिहार में पिछले 35 सालों से कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं रहा। 

मतदाता सूची पुनरीक्षण में राशन कार्ड और आधार कार्ड को मान्यता देने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि हमलोग यही  मांग कर रहे थे, अब सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर अपनी मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बिहार से बाहर रहनेवाले को मतदान से वंचित करने की साजिश कर रही थी।

बता दे कि नटवार में आयोजित "बिहार बदलाव सभा" को संबोधित करने के बाद वह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

report - ranjan kumar