PM Modi Visit Bihar : 30 मई को रोहतास के विक्रमगंज में आयेंगे प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक
PM Modi Visit Bihar : देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी आगामी 30 मई को रोहतास के विक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. उनके आगमन को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक की.....पढ़िए आगे

SASARAM : भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद 30 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतास जिला के बिक्रमगंज जाने वाले हैं। जिसके तैयारी की समीक्षा को लेकर आज प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल बिक्रमगंज पहुंचे तथा स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की। इस दौरान आयोजित बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर समीक्षा किया।
बाद में उन्होंने कहा कि लगभग 3 लाख लोग प्रधानमंत्री को सुनाने आएंगे। खासकर रोहतास, कैमूर, बक्सर तथा भोजपुर जिला के तमाम कार्यकर्ता एवं आम जनता प्रधानमंत्री को सुनने पहुंच रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री का बिहार में यह कार्यक्रम है। ऐसे में प्रधानमंत्री को सुनने भी बहुत से लोग पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार के लिए बहुत कुछ सौगात भी लेकर आ रहे हैं। जनता पीएम के आगमन का इंतजार कर रही है।
बता दें की इस दौरे में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी पटना एयरपोर्ट टर्मिनल के उद्घाटन के बाद काराकाट विधानसभा में जनसभा के दौरान कई प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें पटना-आरा-सासाराम स्टेट हाईवे, बिहटा एयरपोर्ट, बनारस-रांची छह लेन एक्सप्रेसवे और नवीनगर थर्मल पावर प्लांट शामिल हैं।
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट