Bihar Politics : सासाराम में होगी राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा, तैयारियों को लेकर केसी वेणुगोपाल के साथ बिहार प्रभारी अल्लावरु ने की बैठक, SIR को बताया *‘एंटी डेमोक्रेटिक’"

SASARAM : सासाराम में राहुल गांधी के 17 अगस्त को प्रस्तावित वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी को लेकर इंडी एलाइंस की ओर से बड़ी बैठक का आयोजन किया गया। गठबंधन के समन्वय समिति की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल तथा बिहार प्रभारी अल्लावरु अल्लावरु भी शामिल हुए।
ता दे की 17 अगस्त से राहुल गांधी का बिहार दौरा प्रस्तावित है। जो सासाराम से शुरू होगी। इसको लेकर सासाराम के एक निजी परिसर में महागठबंधन से जुड़े नेताओं की बैठक हुई। जिसमें कई सांसद तथा विधायक भी मौजूद रहे। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा एवं तैयारी पर चर्चा की गई। मतदाता अधिकार यात्रा के तहत राहुल गांधी बिहार आ रहे हैं। जिस तरह महागठबंधन के घटक दलों के तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणु गोपाल ने बताया कि SIR एंटी डेमोक्रेटिक है। जिसे चुनाव आयोग को वापस लेना होगा, नहीं तो महागठबंधन अपनी एकता का प्रदर्शन कर पूरे देश में बड़ा आंदोलन करेगी। इसी के तहत राहुल गांधी ही नहीं, बिहार में नेता प्रतिपक्ष यादव एवं अन्य नेता इस आंदोलन में शामिल होंगे।
कहा की पूरे मामले को वोट चोरी से जोड़कर बताया तथा कहां की एसआईआर को हर हालत में वापस लेना पड़ेगा।
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट