Bihar politics - राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को उतरने की नहीं मिल रही इजाजत, जिला प्रशासन पर सरकार के इशारों पर काम करने का लगा आरोप
Bihar politics - सांसद सुधाकर सिंह ने कहा है कि बिहार सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन राहुल गांधी की सभा एवं हेलीकॉप्टर उतरने की परमिशन नहीं दे रही है।

Sasaram -- खबर सासाराम से है। जहां कल से राहुल गांधी का सासाराम से मतदाता अधिकार यात्रा शुरू होने वाली है। ऐसे में इस यात्रा के सासाराम के कार्यक्रम के कन्वेनर बक्सर के राजद सांसद सुधाकर सिंह ने रोहतास जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन शहरी क्षेत्र में राहुल गांधी की सभा एवं हेलीकॉप्टर उतरने की परमिशन नहीं दे रही है। जिस कारण जिला मुख्यालय में राहुल गांधी के कार्यक्रम अभी तक तय नहीं हो सकी है।
सुधाकर सिंह ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन सरकार के इशारे पर काम कर रही है और चाहती है कि जिला मुख्यालय में राहुल गांधी का कार्यक्रम नहीं हो। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आज देर शाम तक जिला मुख्यालय में राहुल गांधी की पदयात्रा की परमिशन अगर जिला प्रशासन नहीं देती है, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। राहुल गांधी बिना परमिशन के ही सासाराम जिला मुख्यालय में सड़कों पर उतरेंगे।
बता दें कि एसपी जैन कॉलेज परिसर में हेलीपैड बनाया गया है। जहां राहुल गांधी को उतरना है। वहां से वाहन के द्वारा उन्हें डिहरी ऑन सोन के सुअरा में सभा करनी है और इसके बाद डेहरी से ही औरंगाबाद की तरफ निकल जाना है। ऐसे में जिला मुख्यालय में फिलहाल उनके कार्यक्रम होता नहीं दिख रहा है।
जिस पर बक्सर के राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कड़ी टिप्पणी की है तथा जिला प्रशासन के संबंध में कहा है कि जिला प्रशासन गुंडागर्दी पर उधर आई है। चुकी ये प्रदर्शन इलेक्शन कमीशन के खिलाफ प्रदर्शन है। इसलिए वह जानबूझकर कार्यक्रम को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है।
रिपोर्ट – रंजन कुमार