Political news - झूठ और फर्जीवाड़ा इंडी एलांएस का काम, एनडीए रिजल्ट देनेवाली सरकार, डोमिसाइल नीति लागू होने पर बोले ऋतुराज सिन्हा
Political news - ऋतुराज सिन्हा ने इंडी एलाएंस को झूठ और फर्जीवाड़ा वाला गठबंधन बताया है। साथ ही एनडीए को रिजल्ट देनेवाली सरकार बताया है.

Sasaram - खबर सासाराम से है। जहां आज सासाराम में भाजपा नेता ऋतुराज सिंहा पहुंचे तथा उन्होंने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक समीक्षा बैठक की।
उन्होंने बिहार सरकार के द्वारा शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू किए जाने पर कहा की विपक्ष की कुछ पार्टियों सरकार के द्वारा किए जा रहे योजनाओं को अपने नाम करने के चक्कर में रहते हैं। उन्हें झूठ बोलना और फर्जीवाड़ा करना ही काम रह गया है। जबकि एनडीए की सरकार रिजल्ट देने वाली सरकार है।
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू कर हमारी सरकार ने यह युवाओं को बताने की कोशिश की है कि वे युवाओं की कितनी चिंता करती है। आज युवाओं के रोजगार के लिए कौन प्रयास कर रहा है। यह जनता जानती है, क्योंकि यह सरकार रिजल्ट देने वाली है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास दो ही काम रह गया है। झूठ बोलना और फर्जीवाड़ा करना। कभी वोटर पुनरीक्षण के नाम पर झूठ बोलना, तो कभी डुप्लीकेट वोटर कार्ड लेकर जनता को भ्रमित करना।
Report - ranjan kumar