Bihar Vidhanasabha Chunav 2025 : सासाराम में नामांकन के दौरान राजद प्रत्याशी को उठा ले गयी पुलिस, जानिये क्या है पूरा मामला
Bihar Vidhanasabha Chunav 2025 : सासाराम में नामांकन के दौरान राजद प्रत्याशी को पुलिस उठा ले गयी. जिसके बाद अनुमंडल कार्यालय में अफरा तफरी का माहौल हो गया....पढ़िए आगे

SASARAM : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच, सासाराम विधानसभा (208) सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार सत्येंद्र शाह की गिरफ्तारी ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है। शाह को सासाराम अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करने के ठीक बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तारी का कारण: झारखंड के गढ़वा थाने का पुराना केस
राजद प्रत्याशी सत्येंद्र शाह की गिरफ्तारी का कारण झारखंड के गढ़वा थाना में दर्ज एक पुराना मामला बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सत्येंद्र शाह इस मामले में वांछित (Wanted) थे। यह घटनाक्रम तब हुआ जब वे अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे, जहां पहले से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था।
झारखंड ले जाया गया
गिरफ्तारी के बाद, रोहतास पुलिस ने उन्हें स्थानीय थाने ले जाने के बजाय, झारखंड पुलिस को सौंप दिया। खबर है कि झारखंड पुलिस की टीम उन्हें गढ़वा थाने से जुड़े मामले की आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए झारखंड ले गई है। यह एक अंतर्राज्यीय मामला बन गया है, जिसने सासाराम की राजनीति को अचानक गर्मा दिया है।
राजद खेमे में हड़कंप और चुनावी रणनीति पर सवाल
अपने उम्मीदवार की अचानक गिरफ्तारी से राजद समर्थकों में भारी हड़कंप मच गया है। नामांकन प्रक्रिया की अंतिम घड़ी में प्रत्याशी का इस तरह वांछित होना, न केवल राजद की चुनावी रणनीति पर एक बड़ा झटका है, बल्कि यह क्षेत्र में महागठबंधन के अभियान को भी बुरी तरह प्रभावित कर सकता है। अब पार्टी के सामने जल्द ही कोई वैकल्पिक कानूनी और राजनीतिक रास्ता खोजने की चुनौती है ताकि उनकी उम्मीदवारी पर कोई आंच न आए।
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट