Bihar Crime: रोहतास में मारुति शोरूम में बड़ी चोरी, लाखों की नगदी और कीमती सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
Bihar Crime: रोहतास में मारुती शोरूम में चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है......पढ़िए आगे

SASARAM : बिहार के रोहतास जिले में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। शिवसागर थाना क्षेत्र स्थित मारुति कार शोरूम को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों रुपये की नगदी सहित अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
शिवसागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और शोरूम स्टाफ से पूछताछ जारी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और एफएसएल टीम से जांच कराने की तैयारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शिवसागर इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था बेहद कमजोर है।व्यवसायियों में घटना को लेकर खौफ और गुस्सा दोनों है।
जब शोरूम जैसे हाई-वैल्यू लोकेशन सुरक्षित नहीं हैं, तो आम दुकानों और घरों का क्या हाल होगा? लोगों ने कहा की पुलिस को अब नतीजे देने होंगे, सिर्फ आश्वासन नहीं।
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट