Rohtas Accident: रोहतास जिले में एक गंभीर दुर्घटना घटी, जहां बंगाल से वृन्दावन जा रही एक बस एक ट्रक से टकरा गई। यह घटना चेनारी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 पर हुई। टक्कर में 14 यात्री घायल हो गए, जबकि चार लोगों को गंभीर चोटें आईं।
बस पश्चिम बंगाल के चट्टोग्राम जिले से यात्रियों को ले जा रही थी जब उसने एक खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा। दुर्घटना के बाद स्थानीय निवासी तुरंत घायल यात्रियों की सहायता के लिए आए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बनारस रेफर कर दिया गया।
घायलों में विभिन्न उम्र के व्यक्ति शामिलहैं:
मोहन अधिकारी (40)
देवी रानी दास (52)
अर्सित कुमार (23)
आशीष कुमार (53)
विजय कुमार मित्रा (35)
अशोक कुमार (50)
शिखा बिस्वास (50)
तापस मित्रा (58)
पापरी चौधरी (55)
तापसी दास (50)
कंचन खश्ती (60)
राहुल दास (26)
रूपशी दास (45)
रफिता दास (56)
इनमें से मोहन अधिकारी, देवी रानी दास, अर्सित कुमार और आशीष कुमार को गंभीर चोटें लगी हैं, इनकी हालत बताई जा रही है। सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया। चेनारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि राजमार्ग पर यातायात सामान्य है। क्रेन की मददद से दोनों वाहनों को घटनास्थल से हटा ददिया गया है।